पुस्तक समीक्षा: “बेरंग लिफ़ाफ़े”'s image
Article6 min read

पुस्तक समीक्षा: “बेरंग लिफ़ाफ़े”

Gulsher AhmadGulsher Ahmad February 13, 2022
Share0 Bookmarks 93 Reads1 Likes
पुस्तक समीक्षा: “बेरंग लिफ़ाफ़े”
लेखक: मनीष भार्गव
प्रकाशक : सन्मति पब्लिशर्स एण्ड डिस्ट्रीब्यूटर्स
पेज: 122
ISBN: 9789390539475

कहा जाता है कि एक लेखक को वही लिखना चाहिए जो वो अपने जीवन में महसूस करता है और अनुभव करता है। इससे ये बेहतर होता है कि वो हर एक घटना और किरदार के साथ इंसाफ कर पाता है। "मनीष भार्गव" जी ने भी जब अपनी पहली पुस्तक लिखनी शुरू की तब वो अपने अनुभव को लिखना ही बेहतर समझा है और बहुत बेहतरीन तरीके से इसे लिखा भी है। नवोदय विद्यालय में पढ़ा और मध्य प्रदेश के अलग-अलग विभागों में 5 वर्षों तक काम करने के बाद अभी दिल्ली के शिक्षा विभाग में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं।

अपनी पहली पुस्तक "बेरंग लिफ़ाफ़े" में इन्होंने पूरी तरह से नवोदय विद्यालय के जीवन को लिखा है और साथ ही साथ मध्य प्रदेश के अलग-अलग विभागों में काम करने के अनुभवों को भी इसमें बहुत अच्छे से लिखा है। अपनी क़लम को बिना किसी झिझक के और निडर होकर चलाया है। सिस्टम में होने वाले भ्रष्टाचार पर अपनी क़लम को पूरी तरह से चलने दिया है।

कहानी दिल्ली के एक सरकारी दफ़्तर से शुरू होती हैं जहाँ कहानी का मुख्य किरदार "पंकज जैन" काम करता है। वैसे तो जनवरी 7, 2020 से शुरू हो रही कहानी बहुत पहले शुरू हो जाती है। इस दिन पंकज के दफ़्तर में दो पुलिस वाले एक केस के सिलसिले में पूछताछ के लिए आते हैं और पंकज के अतीत को खंगालने की कोशिश करते हैं। इसी में असली कहानी शुरू होती है। पंकज के अतीत की कहानी। इस पुस्तक "बेरंग लिफ़ाफ़े" की कहानी।

कहानी फिर से शुरू होती है पंकज के बचपन की। उसके घर की। उसके पिता की। उसके पिता कैसे गांव छोड़कर शहर जा बसते हैं। गांव में उसके पिता पटवारी को घुस देकर भी अपनी ज़मीन नहीं बचा पाते हैं। जब बात बाल-बच्चों के जीवन पर आ जाती है तब वो गाँव और अपनी ज़मीन छोड़ कर शहर चला जाता है। वहाँ पंकज जवाहर नवोदय विद्यालय के दाखिले का इम्तेहान पास करके नवोदय विद्यालय में प्रवेश करता है। फिर उसके बाद आगे की पढ़ाई और नौकरी करता है। 

आपको ये पढ़ना बहुत रोमांचित करेगा कि आख़िर पंकज के अतीत में क्या घटना घटी है कि आज उसे खंगाला जा रहा है। पंकज का अतीत कैसा रहा है? लेखक ने मुख्य किरदार पंकज की प्रेम कहानी भी लिखी है जो पढ़ते हुए चेहरे पर कभी मुस्कुराहट तो कभी उदासी छाई रहेगी। पंकज के अतीत और वर्तमान के बीच में देश प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारियों और उनके द्वारा किए जाने वाले भ्रष्टाचारों पर खूब बेहतरीन तरीके और बहुत पारदर्शिता से लेखक ने अपनी बात रखी है। 


लेखक का परिचय: 
मनीष भार्गव का जन्म मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की नरवर तहसील के ग्राम पंचायत सोनहर में मध्यमवर्गीय कृषि परिवार में हुआ। इनकी प्रारंभिक शि

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts