
Share0 Bookmarks 657 Reads2 Likes
तेरे चेहरे पर हँसी देख कर मैं भी मुस्कुराता हूँ
ज़िंदगी की सारी परेशानियाँ यूँ ही भूल जाता हूँ..
---
वैसे तो रोज़ाना रूबरू होते हैं चहेरे मुझ से कई
पर तेरे लबों की मुस्कान से ही रूह में सुकूँ पाता हूँ..
---
नाम तेरा लेते ही दिल को जो राहत मिलती है
अब इबादत से ज़्यादा प्यार के नग्में गुनगुनाता हूँ..
---
गुमसुम सा मन मेरा तेरे ख़्यालों में खोया रहता है
तुझे याद करते हुए मैं मैं नहीं रहता तू हो जाता हूँ..
---
बेशक मुझ अहल-ए-नज़र की पहुँच से दूर हो तुम
पर ख़्वाबों की तरह तेरा अक्स आँखों में सजाता हूँ..!!
#तुष्य
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments