लफ़्ज़-ए-एहसास...'s image
Poetry1 min read

लफ़्ज़-ए-एहसास...

Dr. SandeepDr. Sandeep January 20, 2022
Share0 Bookmarks 131 Reads1 Likes

माना अनजान हूँ पर ये लफ़्ज़-ए-एहसास जानता हूँ

दर्द-ए-अल्फ़ाज़ की वजह से उसे अपना मानता हूँ..

क़लम बता देती है कि उधर क्या उठा सवाल है

सैकड़ों लफ़्ज़ों में भी उसकी लिखावट पहचानता हूँ..

अपनी मुस्कुराहट के पीछे दर्द-ए-ग़म छिपा रखे हैं

उसके आँखों से गिरते मोती की क़ीमत जानता हूँ..

दर्द की स्याही से वो अपने लफ़्ज़-ए-जज़्बात सीते हैं

मैं उनकी तकलीफ़ों के आगे अपना सीना तानता हूँ..

उनकी बातों से नहीं कभी छलनी हमारा दिल होगा

उनके लिए ही तो जहाँ भर के लफ़्ज़ों की ख़ाक छानता हूँ..!!

#तुष्य

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts