कुछ तुम कहो...'s image
Poetry1 min read

कुछ तुम कहो...

Dr. SandeepDr. Sandeep February 19, 2022
Share0 Bookmarks 483 Reads3 Likes

चलो आज आपके हर लफ़्ज़, हर अल्फ़ाज़ सुनते हैं

आपके साथ बिताए गुज़रे लम्हों को यादों में बुनते हैं..

इन आँखों में बसे ख़्वाब सैल-ए-अश्क़ में बह न जाएं

चलो सबसे पहले आँखों में बिख़रे हुए सपने चुनते हैं..

उजड़ी हुई गुलिस्तान ए ज़िंदगी को सँवारने के लिए

चल आ इस छोटे शहर में फ़िर अपनी दुनिया बुनते हैं..

पर इस दुनिया का देखो कितना ही अजीब दस्तूर है

उदासी पर सवाल करते मुस्कुराऊँ तो जलते-भुनते हैं..

यहाँ लोग जो सुन ना चाहते हैं वो ही सिर्फ सुनते हैं

पर हम बाग़-ए-इश्क़ में गुल-ए-चमन को चुनते हैं..!!

#तुष्य

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts