
Share0 Bookmarks 120 Reads3 Likes
भूल गए हो मुझे तो कभी याद कर लिया करो
तसव्वुर में न सही हिचकियाँ ही भर लिया करो..
---
जो थी कभी हम दोनों के बीच वो गहरी दोस्ती
कम से कम उसी को याद कर बात कर लिया करो..
---
जानता हूँ तेरा दिल आज भी मेरे लिए धड़कता है
ख़यालों में तुम साँसें ज़रा आहिस्ता भर लिया करो..
---
तुम को याद है क्या पहली वो मुलाक़ात की रात
उस रात को याद कर नग़्में नए गढ़ लिया करो..
---
धड़कनों से कभी नींद में ख़लल नहीं पड़ता
ख्वाबों में ही सही तुम मुझे अपना कर लिया करो..
---
महबूब मेरे देख तेरे दीदार को खड़ा हूँ आज भी वहीं
कभी एक नज़र देख तुम मुझ पर भी मर लिया करो..!!
#तुष्य
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments