
Share0 Bookmarks 170 Reads2 Likes
अक्सर अकेले बैठे मैंने ख़ुद को रोते देखा है
ख़्वाहिशों को अपनी खुली नज़रों से खोते देखा है..
---
दर्द से मैं अपने शिकायत करूँ भी तो क्या करूँ
ख़ुशियों को अपनी जो ग़मों का भार ढोते देखा है..
---
ख़्वाबों को संजोने में कई रातें गुज़ारी जग कर
उन्हीं निगाहों में अपने ख़्वाबों को सोते देखा है..
---
अपने अरमानों की जो बसाई थी मैंने एक बग़िया
उस बग़िया के काँटें मैंने ख़ुद को चुभोते देखा है..
---
मेरे हालात देख उसने भी किया मुझसे किनारा
मैंने अपनी कश्ती-ए-उम्मीद मंजधार में डुबोते देखा है..!!
#तुष्य
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments