
Share0 Bookmarks 93 Reads1 Likes
मुख़्तसर हैं उम्मीदें पर ख़्वाहिशें तो थीं बेशुमार
जानता हूँ आसान नहीं उसका मिलना है दुश्वार
दर्द-ओ-ग़म-ए-ज़िंदगी ने ऐसा कर दिया बीमार
मेरे सब अरमानों का बेरहमी से कर दिया दमार
दास्तां-ए-मोहब्बत को कैसे पूरा करे ये क़लमकार
जब मेरा मुर्शिद ही नहीं मोहब्बत का तलबगार
महज़ सोचने से नहीं होता दरिया-ए-मोहब्बत पार
उसके लिए सोच की दहलीज़ लाँघना होगा मेरे यार..!!✍️✍️✍️
दमार: क़त्ल
#तुष्य
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments