
Share0 Bookmarks 232 Reads2 Likes
मां होती है ईश्वर की पर्याय
डॉ गीता शर्मा
भोर की उजास में
दिन के भरते काज में
सांझ के सिंदूरी वितान में
रात की रजत गात में
नींद में सुंदर सपनों में
कथाओं की सबसे प्यारी परी सी
हर कहीं दिख जाती है मां
होली के चटख रंगों में
दीवाली के श्री उजास में
त्यौहार के उत्सवी भाव में
पूजन की सजी थाली में
कितने निर्जला उपवास में
तुलसी विरवे के दीप सी
हर कहीं दिख जाती है मां
शरद के पुलक चांद में
हेमंत के सुलगते अलाव में
बसंत के पीत उल्लास में
शीत की गरम रजाई में
गर्मी की ठंडी सुराही में
पावस के मल्हार राग सी
हर कहीं दिख जाती है मां
खेतों की हंसती फसलों में
भरे खलिहानों की मस्ती में
सांझ परे घर आती गौधूलि में
दूध दही और माखन मिश्री में
फलों की रसीली मिठास में
केसर वाली मीठी खीर सी
हर कहीं मिल जाती है मां
गरमागरम रोटी में
छौंक वाली दाल में
गुजिया और मिठाई में
पापड़ चटनी अचार में
तुलसी अदरक वाली चाय में
रसोई से आती सौंधी सुगंध सी
हर कहीं मिल जाती है मां
प्रार्थनाओं की आर्त पुकार में
मंदिरों की लंबी कतार में
धागे बांधती मान मन्नत में
नजर उतारती राई नोन में
दर्द से आहत निकली कराह में
आरती के मधुरम मधुरम नाद सी
हर कहीं मिल जाती है मां
अपने दुःख विसारती
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments