
Share1 Bookmarks 62 Reads2 Likes
दूर तक ख्वाबों में फैली रौशनी को देखिये
और वो कहती है केवल इक उसी को देखिये
क्या कभी देखा है दुनिया में किसी शैतान को
हो सके इस मरतबा बस आदमी को देखिये
बेख़ुदी में नाम उनका ले रहा हूँ बार बार
होश कितना है हमारी बेख़ुदी को देखिये
साथ मेरे था तो मुझसे आशनाई खूब थी
इन दिनों उस आशना की बे-रुख़ी को देखिये
एक चेहरा देखना था सो कभी देखा नहीं
लाख चेहरे हैं मगर अब क्या किसी को देखिये
उनकी दुनिया में 'विकल' हम देखते हैं चार सू
वो हमें समझा रहे हैं, चाँदनी को देखिये
✍️दीपक विकल
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments