आज़ाद औरतें's image
Share0 Bookmarks 77 Reads0 Likes

आज़ाद औरतें फूँकती है जान ज़िन्दगी में,

जब बाक़ी दुनिया महज़ जी रही होती है |


वो नहीं कमाती है पैसा, 

जो फ़टी जेबों को भर, दुनिया कमाती हैं |

 

वो starbucks की कॉफी छोड़ कर,

चुनती हैं अदरक़ वाली चाय टपरी पर, 


वो मख़मल के आराम में नहीं, 

इस कहकशाँ के लाखों तारों में,

अपना मुकद्दर ढूंढ़ती हैं |


आसमान की ऊँचाइयाँ छूती हैं जो,&nb

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts