तसव्वुर नहीं किसी का's image
Love PoetryPoetry1 min read

तसव्वुर नहीं किसी का

DhirawatDhirawat January 31, 2022
Share0 Bookmarks 44614 Reads1 Likes
खफा यूँ हो भी जाओ, मुझे डर नहीं किसी का,
कहता जो “हूँ जहाँ का”, अक्सर नहीं किसी का।

इख्लास की मिसालें, देता रहा हक़ीक़ी,
था सब्ज़ बाग सारा, मगर नहीं किसी का।

मंज़िलों पे ज़ोर तेरा, शायद से चल भी जाए,
मंज़िल खरीद ले तू, सफ़र नहीं किसी का।

बच्चा जो सरे राह, खिलोने है बेचता
मानिन्द नहीं, लख़्त-ए-जिगर नहीं किसी का।

बुज़ुर्ग बिना दांत जो, लगाए है ठहाके,
यूँ ना मानो मुअज्ज़ज़, दिलबर नहीं किसी का।

वा

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts