नज़र-ए-इनायत's image
Share0 Bookmarks 272 Reads2 Likes

हुयी महफ़िल में मुझ पे तेरी नज़र-ए-इनायत यूँ, मेरी मौसिकी का बोलबाला हो गया।

है अब्सार से तेरे बरसता नूर कुछ ऐसा, शब-ए-ज़िंदगी में फिर से उजाला हो गया।


सुर्ख आरिज़ ये जब बेहिजाबाँ हुए, दिन में बादल छँटे और उजाले हुए,

गिराए तूने स्याह गेसू कांधे पर, मानिन्द-ए-अंधेरा-ए-शब दिन ये काला हो गया।


ऐसे ज़ुल्म करता है ये हर कदम तेरा, कि ज़ुर्म हौले भी इन को जमाना हो गया,

मग़रूर निकल आये गुज़रगाह पे ऐसे, हर लचक-ए-कमर पे काज़ी का हवाला हो गया।


इक जो आस छुप कर साँस भरती थी, तुझको देख कर वो बेतहाशा भागे जाती है,

और बेकाबू मचलती धड़कन-ए-दिल को, यूँ मानो संभाले इक ज़माना हो गया।


No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts