
Share0 Bookmarks 68 Reads0 Likes
पेंसिल से खींची एक लक़ीर
बड़ते-बड़ते ब्रह्द हो गई
वह दुनिया की
सबसे बड़ी लक़ीर मान ली गई
समुद्र और धरती फिर एक न हो सके
पहली बार मैंने
भूगोल का मानचित्र बनाया था
रबर घिसते-घिसते ड्राइंग शीट हो गई
नीले रंग ने हठ नहीं छोड़ा
तब से आकाश नीला है
समुद्र के आकाश हो जाने की कल्पना
साकार हो गई
वह लक़ीर मिट न सकी
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments