गोमती घाट की सीढ़ियां
बिखरे कपड़े,
टूटी चूड़ियां ,
मांग से टपकते सिन्दूर के आख़िरी कतरे
कई तथाकथित सभ्य लोगों के लिए
अछूत है वो स्त्री
माथे का लाल रंग देखते लोग
नसों में बहते लाल रक्त को भूल जाते हैं ।
~ दीपक चौधरी
No posts
Comments