डियर अजनबी's image
Share0 Bookmarks 44082 Reads2 Likes
मुझे आज भी याद है जब मैं अपने अनजान सफ़र पर निकला था। तुम मुझे लगभग 15 साल पहले मसूरी के पहाड़ों की वादियों में मिली थी। बारिश का मौसम था, कुछ बूँदें मेरे चेहरे पर गिर रही थी। तुम भी भीग चुकी थी। तुम्हारे कुछ बाल चेहरों से चिपके हुए थे, जो तुम्हें और भी खूबसूरत बना रहे थे। तुम्हारी आँखों में अजीब सी बेचैनी थी जो तुम्हारे बोलने से पहले ही बात करना शुरू कर चुकी थी। तुम उस समय जो कह रही थी,  वे बातें किसी दार्शनिक से कम नहीं लग रही थी !

            मुझे याद है ; उस बारिश के मौसम में हम काॅफी कैफे गये थे जहाँ काॅफी का आनंद लेते हुए तुमने कहा  कि 'अगर जिंदगी को समझना है तो भटकना जरूरी है।' मैं तुम्हें बताना चाहता हूँ कि मैं जिंदगी के सफर में 10 साल भटकता ही रहा। मुझे उस समय नहीं पता था कि  मैं क्या कर रहा हूँ  ?, कहाँ जा रहा हूँ ? इस समय मैं श्रीनगर में हूँ। यहीं पर मैंने एक छोटा सा व्यवसाय शुरू किया है, जिससे अच्छी खासी कमाई हो ज

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts