बड़ा अच्छा लगता है उसका यूँ मुस्कुराना's image
Poetry1 min read

बड़ा अच्छा लगता है उसका यूँ मुस्कुराना

Deepak ChaudharyDeepak Chaudhary April 3, 2023
Share0 Bookmarks 20 Reads1 Likes
बड़ा अच्छा लगता है उसका यूँ मुस्कुराना
उसका मुझसे रूठ जाना,
फ़िर हमें उसे मनाना

यूँ उसका इंतज़ार करना,
फ़िर उसका पीछे से अचानक आ जाना।

बड़ा अच्छा लगता है
उससे बाते करना,
उसकी बातो में खो जाना,
फ़िर ख़ुद को ढूँढ़ना

उसका यूँ मुझपे हक जमाना,
फिर नाराज़ हो जाना।

बड़ा अच्छा लगता है
उसकी यादों में हमेशा खोये रहना।

बड़ा अच्छा लगता है उसका यूं मुस्कुराना

~ दीपक चौधरी 

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts