
समय पढ़ रहा है दुनिया को
और तुम बावले हुये जा रहे हो ये सोंचकर
परिधि अधीन है तुम्हारे!
वो किसकी हुई है आजतक
परिधि पर तुम्हारा अधिकार बस तबतक जबतक
उंगलियों में परकाल{कम्पास} थामे तय बिंदु पर खड़े हो
निश्चय में पूर्णता का आकार लिये
☀️
और आभास की विवशता देखो
वो चाहकर भी नहीं टकरा सकता तुम्हारी गति से
उस पल में
जब तुम्हारा निश्चय पल-पल अगर किसी को खुद से दूर कर रहा है तो वो तुम हो सिर्फ तुम!
"ये वो पहला आघात है जो नियति है सृजनकर्ता की"
आघात हाँ आघात जहाँ पीड़ा होती है असीमित
नहीं नहीं
निराश नहीं
यहाँ कुछ जन्म लेता है तो सिर्फ आशा
समाप्ति बनती है तो सिर्फ पाठशाला
जहाँ पथ में शामिल है तो सिर्फ पुर्णता
एक नया आकाश रचने को संतुलित उंगलियों के बीच फिर से एकाग्र
वो परकाल
संभव
हाँ ये संभव है
जब हृदय लय में हो एकबार फिर सकारात्मकता से मिल
©दामिनी नारायण सिंह ©DaminiQuote
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments