
आन, बान और शान हूं, हिंदुस्तान की जान हूं !
सच्ची नियत, मजबूर इरादे और खुददारी की पहचान हूं !
खून पसीना जब गिरता है, धरती का रूप संवरता है !
क्या अमीर क्या गरीब, सबका ही पेट भरता है !
ज़लिमो ना मारो ठोकर मुझे, मैं ही देश का वरदान हूं !
कोई दुशमन और आंतकी नहीं, मैं तो बस किसान हूं, मैं तो बस किसान हूं!
बहुत हुआ अन्याय अब न सहूंगा, हक के लिए अपने लड़ूंगा!
गरमी, सर्दी या हो आंधियों की बरसात, पिछे ना अब हटूंगा !
धनुष पे जो एक बार चड गया, मै वो अचुक बाण हूं !
कोई दुशमन और आंतकी नहीं, मैं तो बस किसान हूं, मैं तो बस किसान हूं!
बात तुने ना मेरी मानी, बस लाठियां बरपाई है !
थक गया जब तू जूलम ढाते ढाते, अपने हाथ से रोटी तुझे खिलाई है!
ऐ निष्ठुर अब तो समझ जा, इंसानियत बनाई रखी जिसने , मैं वो सच्चा इंसान हूं !
कोई दुशमन और आंतकी नहीं, मैं तो बस किसान हूं, मैं तो बस किसान हूं!
खुशामदी का तूने शौक पाल लिया, अपने लोगो को ही संकट में डाल दिया !
चंद लोगों के लालच के लिए, दुखों को मेरे नजर- अंदाज किया !
हुई देश के लिए जो कुर्बान, वो मेरी संतान और समझ लेना मैं भी मिट्टी के लिए कुर्बान हूं !
कोई दुशमन और आंतकी नहीं, मैं तो बस किसान हूं, मैं तो बस किसान हूं!
ऐ ज़मीर वालो, उठो, खडो, चलो आवाज़ उठाओ
भविष्य को अपने चोरों से बचाओ !
क्रांति हूं, इंकलाब हूं,अन्याय से ना झुकने वाला अभिमान हूं
कोई दुशमन और आंतकी नहीं, मैं तो बस किसान हूं, मैं तो बस किसान हूं!
Author:- Daleep Nagra
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments