
Share0 Bookmarks 24 Reads2 Likes
मुश्किलें कई है आसमां छुना जानता है देश मेरा
ना मुमकिन को मुमकिन कर ना जनता है देश मेरा
तकनीक की कमी थी मंगल पर जाना जानता है देश मेरा
खेल जगत में पर्चेम लहराना जनता है देश मेरा
रंग कई है मगर सरहद पर लहू बहाना जनता है देश मेरा
ठान लिया तो करना जनता है देश मेरा
विकास करना जनता है विनाश करना जनता है
प्रगति की राह पर चलना जनता है देश मेरा
धर्म कई है धर्म का सम्मान करना जनता है देश मेरा
हिंसा है मगर गांधी के असुलो पर चलाना जनता है देश मेरा
भगत कि बाजुएं रखना जनता है देश मेरा
असमानता है मगर अमीरों को साथ गरीबों को हाथ पकड़ कर
सबको साथ लेकर चलना जानता है देश मेरा
अकाल हैं कई देशों में विश्व पेट भरना जानता है देश मेरा
रोते को हंसाना जनता है देश मेरा
है देश कई इस विश्व में
भारत सा महान कोई नहीं ।
दक्षल कुमार व्यास
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments