मैं हर पल अचित हो जाता हूँ ।'s image
Poetry1 min read

मैं हर पल अचित हो जाता हूँ ।

CrinctumCrinctum May 26, 2023
Share0 Bookmarks 37 Reads1 Likes
आपके उत्तरीय मुख दर्शन किये पलकें नहीं छुपाता है,
 वह प्रीत की ओर संकल्पित करता है।

मेरे नयन झुकता नहीं, पश्चात दर्शन के,
आपके विस्मय को श्रद्धा अर्पित करता है ।

आपकी स्मृति के सहस्त्रों धूमिल बिंब मेरे पास है,
हृदय उसी में जीवन सजीवित करता है।

अवधि, काल और क्या-क्या व्यतीत हुआ क्या जानें,
अनुराग वश छाया हर पल अचित करता है।

©
Twitter - aye_vikas

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts