
Share0 Bookmarks 153 Reads0 Likes
लाल किले पे तिरंगा
सड़क पे भारत माता की जय
और स्कूलो में विन्ध्य हिमाचल यमुना गंगा
क्या ? सिर्फ इतनी आज़ादी काफी है
क्या ? सिर्फ इतनी सी आज़ादी
के लिए वो जनेव्धारी
कंपनी बाग में अकेला
ब्रिटिश फ़ौज से लड़ गया था !
और वो 23 साल का सरदार
रंग दे बसंती गा के
फंसी चढ़ गया था !
क्या सिर्फ ढेर गज कपड़े के लिए
नेता जी ने हिटलर को आँख दिखाई थी !
अब समझना होगा
जहाँ आज़ादी का मतलब सिर्फ freedom लिखा है
वो सारे शब्दकोष बेअर्थ है !
इस देश में आज़ादी के एक या दो नही
एक सौ पैतीस कड़ोड़ अर्थ हैं !
आज़ादी वो है
जब पैरो को छालो का डर ना रहे,
और सच को सवालो का !
आज़ादी वो है
जब ना सपनों का दरख्त फलने से डरे
और ना टूटी हु
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments