पृथ्वी सी स्त्री!'s image
Women's DayPoetry1 min read

पृथ्वी सी स्त्री!

Chanchal JainChanchal Jain November 11, 2021
Share0 Bookmarks 102 Reads1 Likes
पुरुष स्त्री से अपेक्षा कर लेता है पृथ्वी समान धैर्य की,
किंतु ख़ुद नहीं बन पाता समुद्र की तरह अथाह गंभीर।
पुरुष स्त्री से अपेक्षा करता है हंस के जैसी निष्ठा की,
किंतु ख़ुद कपटी होकर भी नाम दे देता है उसे प्रेम का।
पुरुष स्त्री से कहता है कि तुम महानता की मूरत हो!
और बैठा देता है उसे उच्च स्थान पर ताकि वो उसकी दी हुई महानता की उपाधि के बोझ तले दबी रहे और न उठाये अपनी आवाज़ उस अत्याचार के विरुद्ध जो उसके ऊपर होता आया है सदा से अलग-अलग नामों के रूप में!
और फिर एक समय बाद जब स्त्री इन अलंकारों से भ्रमित होना छोड़ उठाती है स्वर अपने अधिकार के लिए तब उसे विद्रोही कह तिरस्कृत कर दिया जाता है और फिर किसी अन्य पृथ्वी जैसी स्त्री की खोज शुरू हो जाती है।

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts