खुशनुमा है मौसम और हल्की बरसात भी है
क्यों ना आसाँ हो सफर,कि हाथों में तेरा हाथ भी है
धड़कने मेरी बढ़ जाती हैं अक्सर तेरे नाम से
इस दिल में मेरे,तेरे प्यार के जज़्बात भी है
तू संग हो तो हर मुश्किल,हल हो जाती हैं
जिंदगी में मेरी, जब से तेरा साथ भी है
No posts
Comments