kuchh bhi nhi's image
Share0 Bookmarks 23 Reads0 Likes
अज़ीज़, मित्र, दोस्त, यार कुछ भी नहीं
मेरी मानो तो ये प्यार व्यार कुछ भी नहीं 
गर मार दो अल्फ़ाज़ से तो मर जाऊं मैं
ये बंदूक और तलवार यार कुछ भी नहीं
तुम्हारी खातिर तो मैं उम्र काट दूं अपनी
साल भर का इंतज़ार यार कुछ भी नहीं
मुझे सब कहो जो चाहते हो तुम कहना
उसके बारे  में  खबरदार! कुछ भी नहीं
                 

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts