उड़ने दो.... 's image
Share0 Bookmarks 14 Reads1 Likes

मंजिल मेरी… . दूर सही ,

राहों में भी… . शूल सही ,

पर हार मुझे… . मंजूर नहीं ,

लगे देर तो… . देर सही |



बनना है ....मुझे परवाज़ ,

दे दो मुझे ...उन्मुक्त आकाश ,

नित भरकर....ऊंची उड़ान ,

पाना है मुझे ....अपना मुकाम |



चाहे कंटक रोकें… मेरी राह ,

पर इसकी नहीं… मुझे परवाह,

कर सकती..... हर बाधा पार  ,

बन के खुद.....अपना हथियार |



शायद होंगे … . घायल भी हम ,

पर बनेंगे अपनी… . मरहम हम ,

अब मंजिल पर ही… रुकेंगे कदम ,

उससे पहले… . ना थकेंगें हम |



बस मेरे पर ना….. काटो ना तुम ,

ना करो मुझे… तुम लहुलुहान ,

धीरे धीरे… . गिरते पड़ते ,

मैं पा लूंगी… अपना आकाश |



करके खुद पर… अटल विश्वास ,

निकल पड़ी … .. लिखने इतिहास ,

बढ़ते कदम… . बढ़ते इम्तहान ,

कल यही करेंगे… . मेरा संघर्ष बयान |



No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts