
Share0 Bookmarks 60 Reads0 Likes
दूध देती गौ माता
सबको अच्छी लगती
जब गौ माता
दूध देना बंद कर दे
मतलबी लोग
उसे बाहर छोड़ देते ll
वैसे ही मानव मां
जब मां कमाऊ थी
बच्चे मां का
खूब सम्मान करते हैं
ऐसे जताते जैसे
मां आंखों का तारा ll
जैसे ही मां
बेरोजगार हो गई
नौकरी से हो
या बुढ़ापे से
बच्चों ने इस तरह
निकाल
बाहर फेंक दिया
जैसे दूध से मक्खी ll
गौ माता ने मानवो को
खूब ! दूध दही दिया
वही मानवो ने
गौ माता की तस्करी
की ll
जब एक मानव
अपने जन्मदाता
मां का
नहीं हो सका
वह गौ माता का
क्या खाक होगा ll
संबंध अब
कहने के रह गए हैं
बिना लेन देन के
संबंध नहीं
रिश्तो में संबंध है
तो वह दो व्यक्ति के बीच
आभासी मैं से है
किसी से भी वास्तविक
संबंध नहीं
कहते हैं गौमाता में
33 करोड़ देवी देवता
अगर ऐसा समझते
कसाई खाने में गौमाता
ना कटती ll
वही मानव मां ने
अपने सुखों का
त्याग कर
अपना पूरा जीवन
बच्चों पर निछावर
कर दिया ll
मां को परमात्मा
समझा जाता
आज मां वृद्धा आश्रम
में ना होती
संबंधों में
जागरण होता तो
आज समस्त मानव की
दुर्गति ना होती ll
भावना कुमारी व्यास
1/5/2023
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments