
Share0 Bookmarks 316 Reads2 Likes
आज बादल गरजें है
बारिश आएगी
आज बिजली कड़केगी
बिंदिया चमकेगी
आज चूड़ी खनकेगी
आज प्यार बरसेगा
प्यार बरसेगा
आज सावन बरसेगा
सावन बरसेगा
श्याम ने मुरली बजाई है
आज राधा नाचेगी
हम खुशियां मनाएंगे
आज कोयल गाएगी
मोर नाचेंगे
आज तीज निकलेंगी
हम उत्सव मनाएंगे
आज आसमान बरसेगा
धरती नहाएगी
आज सावन बरसेगा
सावन बरसेगा
हम झूला झूलेंगे
पायल खनकेगी
आज बारिश आएगी
हम बारिश में नहाएंगे
तुम लिपट जाओ
मेरे सीने से
क्यों देर करती हो
आज प्यार बरसेगा
प्यार बरसेगा
आज सावन बरसेगा
सावन बरसेगा
तुम बाल खोलोगी
आज घटा छाएगी
हम एक होंगे
आज हम प्यार करेंगे
आज प्यार बरसेगा
प्यार बरसेगा
आज सावन बरसेगा
सावन बरसेगा
~ भरत सिंह
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments