
Share0 Bookmarks 122 Reads1 Likes
प्यार फौजी का
ईश्वर में आस्था सा
समुद्र के विस्तार सा
नदी के बहाव सा
सागर की गहराई सा
एवरेस्ट की ऊंचाई सा
प्यार फोजी का
सावन के इंतजार सा
इंतजार के इंतजार सा
रेगिस्तान की धूप में
छांव के इंतजार सा
दृढ़ वो चट्टान सा
प्यार फोजी का
यादों के इतिहास सा
राधा के इंतजार सा
मीरा की वह भक्ति सा
मां की वह शक्ति सा
प्यार फोजी का
मातृभूमि की रक्षा में
बलिदान होने
को तैयार सा
दुश्मन के काल सा
राम के बनवास सा
प्यार फौजी का
कुंभ के मेले में
बिछड़ों के मिलन सा
नाग व नागिन
के आलिंगन सा
जन्मों जन्मों के बंधन सा
प्यार फौजी का
AK-47 राइफल
फौजी की साली सी
लगती वो
आधी घरवाली सी
रहती हमेशा साथ वो
प्यारी वह जान सी
प्यार वह फौजी का
सुहाग की वो रात सा
करवा चौथ के चांद सा
सावन की घटा सा
बरसता वो बादल सा
किस्मत वाली को मिलता
प्यार फोजी का
~भरत सिंह
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments