
प्रियांशी तुम कितनी क्यूट हो
तुम तो मम्मा से भी स्वीट हो
प्रियांशी ईश्वर ने तुम्हें
हूबहू प्रियसी जैसा बनाया है
प्रियांशी तुम प्रियसी से भी प्रिय हो
मान रखना तुम अपनी मम्मा का
नाम रोशन करना तुम अपने पपा का
प्रियांशी तुम नटखट
बोलती तुम चट चट
दादी कि तुम दुलारी हो
मानती नहीं किसी की बात हो
अपने पापा की तुम परी हो
बड़े पापा की तुम बेस्ट फ्रेंड
अपनी मौसी की तुम डियर हो
उसी के सबसे नियर हो
प्रियांशी तुम कितनी क्यूट हो
तुम तो मम्मा से भी स्वीट हो
प्रियांशी तुम आंगन में हमारे
खुशियां लेकर आई हो
घर में हमारे तुम
लक्ष्मी स्वरूप आई हो
प्रियांशी तुम प्रिय बहुत ही प्रिय हो
नजर ना लगे तुम दोनों को किसी की
प्रियांशी के साथ - साथ तुम भी प्रियसी
काला टीका लगाया करो
तुम भी कोई बेबी से कम बेबी नहीं हो
प्रियांशी तुम कितनी क्यूट हो
तुम तो मम्मा से भी स्वीट हो
~ भरत सिंह
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments