मुझमें ही तुम रहती हो's image
Love PoetryPoetry1 min read

मुझमें ही तुम रहती हो

Bharat SinghBharat Singh December 9, 2022
Share0 Bookmarks 139 Reads1 Likes

तुम दूर मेरे से रहती हो 

बात नहीं मुझसे करती हो

मैं तुम्हें बहुत मिस करता हूं

सभी तीज त्योहारों पर

तुम्हें विश करता हूं 

दूर रहकर भी मुझमें ही तुम रहती हो

पहुंचते होंगे मेरे एहसास तुम तक

निखर जाती होगी तुम मेरे एहसासों से

कल पूछा था तुमने 

आईने के सामने खड़े होकर  अपने आप से 

यार प्यार तुम मुझसे क्यों इतना करते हो?


प्यार तो तुम भी मुझसे बहुत करती हो

ना जाने तुम कैसे अपनी भावनाओं को छुपा लेती हो?&n

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts