
मैं तुमसे प्यार करता हूं
तुम मेरी कविता हो
तुम मेरी कहानी हो
मैं प्यार की कविताएं लिखता हूं
क्योंकि मैं तुमसे प्यार करता हूं
जिसका प्यार ही कविता हो
उसका कवि बनना तो लाजमी है
यह मेरे प्यार करने का तरीका है मैं तुमसे प्यार करता हूं
तुम परियों सी सुन्दर हो
मैं नहीं चाहता मेरे अलावा
तुम्हारी कोई और प्रशंसा करें
इसीलिए मैं तुम्हारा शायर हो गया हूं
टूटा फूटा लिखता हूं , अधपका लिखता हूं
तुम्हारे चेहरे पर आए हंसी इसलिए लिखाता हूं
यह मेरे प्यार करने का तरीका है मैं तुमसे प्यार करता हूं
मैं लिखकर तुमसे वादा करता हूं
मैं लिखकर तुम्हें अपना बना लूंगा
मैं रोज तुम्हें लिखूंगा मैं रोज तुम्हें पढूंगा
ऐसे ही तुम्हें रोज मैं अपना बनाऊंगा
यह मेरे प्यार करने का तरीका है मैं तुमसे प्यार करता हूं
मेरी सारी कविताएं
मेरी सारी शायरी तुम्हारे लिए समर्पित हैं
यह मेरे हस्ताक्षर है कि मैं तुमसे कितना प्यार करता हूं
यह मेरे प्यार करने का तरीका है मैं तुमसे प्यार करता हूं
~ भरत सिंह
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments