कविता मेरी प्रियसी 'शायरी संग्रह-1''s image
Poetry2 min read

कविता मेरी प्रियसी 'शायरी संग्रह-1'

Bharat SinghBharat Singh May 1, 2023
Share0 Bookmarks 838 Reads2 Likes

"मैं प्यार की कविताएं लिखता हूं

मैं कविता से प्यार करता हूं

जिसका प्यार ही कविता हो

उसका कवि बनना तो लाजमी है।"


"टूटा फूटा लिखता हूं , अधपका लिखता हूं

तुम्हारे चेहरे पर आए हंसी इसलिए लिखाता हूं

यह मेरे प्यार करने का तरीका है मैं तुमसे प्यार करता हूं "


"तुम्हारी दूरी ने

मुझे लिखना सिखा दिया

तुम्हारे प्यार ने

मुझे कवि बना दिया"


"तुम मेरी कविता हो

तुम मेरी कहानी हो

मैं पढूंगा तुम्हें

मैं लिखूंगा तुम्हें

ऐसे रोज तुम्हें अपना बनाउंगा"


"जब से मैंने तुम्हारे प्यार में लिखना शुरू किया है

तुम्हारे साथ-साथ मुझको स्वयं से भी प्यार हो गया है

मैं जीना चाहता हूं , तुम्हारे लिए जीना चाहता हूं। "


"दीवानों की कहानियां पढ़ने वालों

लैला मजनू के किस्से सुनने वालों

मुझे देख लो दीवाने कैसे होते हैं"


"तुम मेरी दीवानगी देख कर डर मत जाना

दीवाना हूं मैं तुम्हारा डाकू नहीं"


"कोई शेयर ना करें मुझे

कोई सब्क्राइब ना करें मुझे

अकेलापन मुझे बहुत पसंद है"


" शहर मुझे अच्छा नहीं लगता मैं जंगली हो जाना चाहता हूं तुम्हारे साथ"

 

"तुम्हारे हाथों की मेहंदी का रंग भी साफ साफ कहता

   प्यार तुम मुझसे बहुत गहरा वाला करती है"


"तुम बिजली है तो मैं बादल हूं 

तुम कड़कती है तो मैं बरसता हूं'


"तुम प्यार वाली आग को बुझने मत देना प्रियसी  

मैं जल कर कुंदन हो जाना चाहता हूं तुम्हारी लिए !"


~ भरत सिंह

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts