
Share0 Bookmarks 290 Reads2 Likes
हैप्पी न्यू ईयर मेरी कविता
रखा करो तुम अपना ख्याल
ईश्वर की हम पर कृपा होगी
घर में हमारे खुशियां होंगी
सुन लो तुम मेरे दिल की बात
कर लो तुम मुझ पर विश्वास
बदलेगा महीना बदलेंगे साल
बदलेंगे मौसम बदलेंगे हाल
साल दर साल साल दर साल
नहीं बदलेगा तो हमारा प्यार
बनेगा मिसाल हमारा प्यार
आएगा बसंत खिल जाओगी
फूल बनकर महक जाओगी
कविता से तुम काव्य बनोगी
जीतना है हमारा संस्कार
प्यार में हम जीत जाएंगे
जमकर हम जश्न मनाएंगे
एक दूजे पर विश्वास करेंगे
मिलजुल कर सब काम करेंगे
नए साल का स्वागत करेंगे
जमकर हम डांस करेंगे
हैप्पी न्यू ईयर मेरी कविता
सुन लो मेरी डिअर कविता
रखा करो तुम अपना ख्याल
~ भरत सिंह
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments