
बापू पगड़ी तुम्हारी
घर की है शान हमारी
बापू मूंछे तुम्हारी
लगती है हमको प्यारी
गरीबी में भी खुद्दारी
ईमानदारी में अकड़ तुम्हारी
गांव में सबसे न्यारी
बापू मूंछे तुम्हारी
लगती है हमको प्यारी
बापू पहलवानी तुम्हारी
बेईमानों में खोफ तुम्हारा
गरीबों को साथ तुम्हारा
न्याय के लिए संप्रण तुम्हारा
लगता है हमको प्यारा
मां के लिए प्यार तुम्हारा
सागर की गहराई जैसा
लगता है हमको प्यारा
बापू मूंछे तुम्हारी
लगती है हमको प्यारी
पेड़ पौधों के साथ भी
वो लगाव तुम्हारा
बापू वो नीम का पेड़
लगाया हुआ तुम्हारा
घर की है पहचान हमारी
जीव जंतुओं के लिए भी
बापू दया भाव तुम्हारा
लगता है हमको प्यारा
बापू मूंछे तुम्हारी
लगती है हमको प्यारी
बापू मेहनत तुम्हारी
वही पथ प्रदर्शक हमारी
बापू डांट तुम्हारी
जीवन में सीख हमारी
बापू तुम ही हो
रोल मॉडल हमारा
बापू मूंछे तुम्हारी
लगती है हमको प्यारी
~भरत सिंह
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments