बच्चों जैसी जिद है मेरी's image
Poetry2 min read

बच्चों जैसी जिद है मेरी

Bharat SinghBharat Singh July 25, 2022
Share0 Bookmarks 32300 Reads1 Likes

अब हम बड़े हो गए तब भी

 बच्चों जैसी जिद है मेरी

 मुझे तुम ही चाहो

 कितनी प्यारी जिद है मेरी

 कितना पवित्र प्यार है हमारा

 मुझे एहसास होता है

 मैंने बचपन तेरे साथ खेला है

 तुम्हें याद होगा ना एक बार

 घरघुला हमारा टूट गया था

 नाक से नाक मिलाकर

एक दूसरे का सर पकड़ कर

हम फूट फूट कर रोए थे

बड़ी मुश्किल से मैंने

तुम्हें विश्वास दिलाया था कि

मैं घरघुला तुम्हारा दोबारा बना दूंगा

आज मैं वह मेरा बचपन वाला वादा

 पूरा करना चाहता हूं

अब मैं वह घर हमारा दोबारा बनाना चाहता हूं

अब हम बड़े हो गए तब भी

 बच्चों जैसी जिद है मेरी

 मुझे तुम ही चाहो


लुका छुपी का वह खेल हमारा 

आंख बंद कर भी

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts