
Share0 Bookmarks 272 Reads1 Likes
अब हम बड़े हो गए तब भी
बच्चों जैसी जिद है मेरी
मुझे तुम ही चाहो
कितनी प्यारी जिद है मेरी
कितना पवित्र प्यार है हमारा
मुझे एहसास होता है
मैंने बचपन तेरे साथ खेला है
तुम्हें याद होगा ना एक बार
घरघुला हमारा टूट गया था
नाक से नाक मिलाकर
एक दूसरे का सर पकड़ कर
हम फूट फूट कर रोए थे
बड़ी मुश्किल से मैंने
तुम्हें विश्वास दिलाया था कि
मैं घरघुला तुम्हारा दोबारा बना दूंगा
आज मैं वह मेरा बचपन वाला वादा
पूरा करना चाहता हूं
अब मैं वह घर हमारा दोबारा बनाना चाहता हूं
अब हम बड़े हो गए तब भी
बच्चों जैसी जिद है मेरी
मुझे तुम ही चाहो
लुका छुपी का वह खेल हमारा
आंख बंद कर भी
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments