उदास है मोहल्ले वाली बारिश का पानी..'s image
Poetry2 min read

उदास है मोहल्ले वाली बारिश का पानी..

Badri Nath KoiriBadri Nath Koiri September 24, 2022
Share0 Bookmarks 31039 Reads0 Likes
बूंदे कह रही है बादल से एक कहानी 
उदास है मोहल्ले वाली बारिश का पानी,
देख कर चले जाते है नन्हे मुन्ने हस्तियां
अब नही तैराते है कागज की कश्तियां,
आज फंसे पड़े है डूब कर समझदारी के दलदल में
ना चलने पर कश्ती, जो फूंक मारते थे पल-पल में,
कहीं किसी कोने में पड़ी यादों की एक फाईल बन गईं 
अब तो आलम यह है वह कागज़ भी मोबाईल बन गईं ,
भर सको तो भर दो, जो हुए है घाव मुझपर
आओ फिर से चलाओ, कागज की नाव मुझपर 
ढूंढ रहा हूं वह नन्हे मुन्ने हाथ
जो जगा दे सोई हुई मेरी यादें पुरानी,
बूंदे कह रही है बादल से यह कह

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts