हम आज के गुल में खुद को खो दिए's image
Ink ItPoetry2 min read

हम आज के गुल में खुद को खो दिए

Ayush KumarAyush Kumar March 20, 2023
Share0 Bookmarks 1264 Reads1 Likes

वो भूतों की कहानी हो

या पतंग से पेंच लड़ानी हो

वो पल अब बस यादों में ही कैद हो गए

हम आज के गुल में खुद को खो दिए


वो दोस्तो के साथ की मटरगस्ती हो

जहां क्रिकेट हर शाम की मस्ती हो

अब हम सब एक यंत्र के अधीन हुए

हम आज के गुल में खुद को खो दिए


वो दूरदर्शन की रंगोली हो

या रेडियो पर सुनते जो कमेंट्री हो

शहर के शोर में हम गांव का सुकून खो दिए

हम आज के गुल में खुद को खो दिए


वो बारिश में बनाते कागज की कश्ती हो

लकडिय़ों से बनाया अपना छोटा सा बस्ती हो

अब तो जिम्मेदारों के बंधन में हम बंध गए

 हम आज के गुल में खुद को खो दिए


वो जिद्दीपन से बात मनवानी हो

या स्कूल ना जाने का पेट दर्द बहाना हो

वो खुराफाती दिमाग न जाने अब कहां गुम हुए

हम आज के गुल में खुद को खो दिए


वो बेर-जामुन पत्थर का निशाना हो

या दूसरे के बाग से आम चुराना हो

सब रवानी अब जवानी में पिछड़ गए

हम आज के गुल में खुद को खो दिए


    

घर से मिलों दूर आए बचपना वहीं छोड़ आए

मंजिल की तलाश में बेफिक्री और सुकून खो दिए 

अब हम मशरूफ जिंदगी के इम्तिहानों में हो गए

हम आज के गुल में खुद को खो दिए


No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts