
Share0 Bookmarks 923 Reads0 Likes
तुम क्या जानो एक प्याली चाय की कीमत क्या होती हैं
अदरक इलायची तुलसी से बनी देसी हकीम होती हैं चाय
नींदों को भगाने का असरदार उम्मीद होती हैं चाय
अंदर की सुस्ती मिटाने की तरकीब होती हैं चाय
हमारे लिए सभी तरलों से ऊपर की अमृत होती हैं चाय
कभी ना छूटने वाली उम्र भर की आदत होती हैं चाय
सुबह का पहली प्यार और आधी रात की चाहत होती हैं चाय
परीक्षा में पास होने की आखिरी आस होती हैं चाय
वर्षा ऋतु भी इस बिन अधूरी है इतनी खास होती हैं चाय
मोहब्बत से ऊपर की गयी पहली दीवानगी होती हैं चाय
आधी रात की बकैती खत्म करने की कहानी होती हैं चाय
दुख में भी साथ देने की एकलौती आवाज़ होती हैं चाय
दिमाग की बत्ती जलाने की एकलौती जज़्बात होती हैं चाय
इश्क़ में मदहोश खुमारियों की उबाल होती हैं चाय
अपने लबों से एक घूट पी कर देखो कितनी बवाल होती हैं चाय
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments