
Share0 Bookmarks 31 Reads1 Likes
कभी-कभी मैं सोचता हूं कि तुम ना होती तो क्या होता ?
क्या ये नदियां ऐसे ही बहती...?
क्या ये समंदर ऐसा ही रहता ?
क्या ये बादल ऐसे ही छाते...बिन मौसम बरस जाते ?
क्या ये धरती फिर स्वर्ग कहलाती ?
क्या उसे(धरती) तुम्हारी जैसी कोई अप्सरा, कोई परी, कोई हूर मिल पाती ?
क्या ये चांद ऐसे ही निकल आता ?
इक पखवारे दिखता... दूसरे में शर्म के मारे छिप जाता ?
वैसे शर्माने की उसके पास वजह भी है !
उससे प्यारा, उससे हसीन, उससे खूबसूरत... इसी जहां में इक और भी है !
तुम ना होती तो मेरी जिंदगानी में क्या होता ?
क्या ये रातें इतनी हसीन हो पाती ?
क्या ये दिन ऐसे ही बेसब्री से कट पाते ?
बिना बात के ही मैं हंसता, कुछ सोचता, कुछ बड़बड़ाता... फिर मंद-मंद मुस्काता...
तेरा सपना देखता फिर उसी में खो जाता...
जिधर नजर जाती, तुझे ही पाता...
तेरी इक झलक के लिए सुबह को शाम, दिन को रात बनाता फिर तुमसे ही बातें करके रातों की रात जगाता....
तुम्हें पता नहीं है..!
तुम्हारे मायने क्या हैं !
तुम्हारी हद क्या है !
तुम्हारी मौजूदगी अपने आप में पूरी कायनात हैं...
और मेरे लिए मेरा प्यार, मेरी मोहब्बत, इबादत, इनायत और जज़्बात हैं !
~ आर्यन राज
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments