जीवन का संघर्ष यही's image
Poetry1 min read

जीवन का संघर्ष यही

avdhesh.indianavdhesh.indian April 17, 2023
Share0 Bookmarks 78 Reads0 Likes

जीवन का संघर्ष यही

 

उठों चलो बढ़ते रहो,

पराजय से डरो नहीं ,

परवाह किसी की करो नहीं,

जीवन का संघर्ष यही।

 

आलस्य तुम करो नहीं,

निराशा से तुम डरो नहीं,

कोशिश तुम हर बार करो,

जीवन का संघर्ष यही।

 

लक्ष्य क़ा पीछा क़रते रहो,

मेहनत से तुम डरो नहीं,

दृढ निश्चय से क्या नही,

जीवन का संघर्ष यही।

 

क़ौन हैं जो क़भी ग़िरा नही,

हारा वही गिरकर फिर उठा नही,

निरन्तर लक्ष्य क़ा करो,

जीवन का संघर्ष यही।

 

अवधेश कुमार

वरि॰ प्रबंधक(आई॰टी॰)

इंडियन बैंक स्टाफ कालेज लखनऊ

 

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts