सिसकियां's image
Share0 Bookmarks 30 Reads0 Likes

दोस्तों क्या बतायें उसने कुछ दिया है

अच्छा दिखलाऊं उसने दुख दिया है |


बहुत जल्दी थी मुझको और गाड़ी छूट गयी

कहा था पास मत आना उसने छू लिया है |


किसी तकरार की नींव गलती से बनी

सुरू तो मैंने की पूरा उसने खुद किया है |


सिसकियां ले के आंखें रो रहीं हैं बंद कमरे में

चलो अच्छा है उसकी याद ने ही सुध लिया है |


मोहब्बत ना .......... दोस्ती ही थी गहरी थी

समझने में जरा गलती की लेकिन उसका सुक्रिया है |



No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts