तब उनके पास न होने की कमी खल जाती है's image
Poetry1 min read

तब उनके पास न होने की कमी खल जाती है

ashish.kumarmomashish.kumarmom April 3, 2023
Share0 Bookmarks 259 Reads1 Likes
तब उनके पास न होने की कमी खल जाती है 

रात की काली रातो में दिल जोरो से घवराता है 
जब रात अँधेरी होती है गम के आंसू बहते है 
घड़ियो की टिक -टिक जब आबाज सुनाई देती है 
तब उनके पास न होने की कमी खल जाती है 

जब मन को समझाने में माथा दुखने लगता है 
जब मधुर मधुर ध्वनिया भी मन को रास  न आती है
जब सोने  की भरसक कोशिश करने पर भी नींद न आती है 
तब उनके पास न हने की कमी खल जाती है

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts