
Share0 Bookmarks 51 Reads0 Likes
बस मेरी एक हां के लिए रुका था वो,
वो जिस दिन कहा था उसने
"जाना पड़ेगा तुम्हें छोड़ के"
असल में तब जा चुका था वो।
कैसे न मर मिटता मैं उसकी मोहब्बत में,
उसे बखूबी इश्क़ करना आता है,
कइयों से लिया है उसने इसका सबक,
आखिर तजुर्बा ज़ाया कब जाता है।
उसे शेर समझ आया मेरा, उसने खूब दाद दी,
वो बिना कुछ बोले रो पड़ा, शायद जज़्बात समझ गया ।
फूल पत्ती कली गुलाब और गुलदान कहता हूं,
बादल घटा बारिश धरती और आसमान कहता हूं,
नशा शराब शबाब ख्वाहिश और अरमान कहता हूं,
खुशी बरकत सुकूं घर और मकान कहता हूं,
ज़मीर खुलूस गुरुर धरम और ईमान कहता हूं,
तुमने सही सुना है, उसे मैं अपनी "जान" कहता हूं।
कैसे यूं ही जाया हो जाने देता,
बड़ी मेहनत से कमा कर रखा था।
उससे बे इंतहा मोहब्बत है,
मैंने उसे ये जता कर रखा था।
मेरी ज़िद में तुम दूर हुए तो बिखर जाऊंगा,
मैंने उसे ये पहले से बता कर रखा था।
जज़्बात लफ्जों में बयां न हो पाए,
अश्क बन आंखों से बह जाता है।
तेरा जिस्म तो दूर चला जाता है,
पर तू हर बार मुझमें ही रह जाता है।
मैंने खुद को उसकी मोहब्बत में लुटा रखा है,
एक दिन गया तो पाया करीब उसने किसी को बिठा रखा है।
उसके जाने पे पूछा कि कौन था वो..?
उसने मुस्करा के कहा, जाने दो इन बातों में क्या रखा है।
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments