प्रारब्ध's image
Share0 Bookmarks 89 Reads0 Likes

रोज सुबह तुम्हारे फोन की घंटी के साथ

मेरी नींद की तंद्रा टूटती है 

रजाई से बाहर हाथ 

गोताखोर की तरह निकलता है 

फोन को चारों तरफ ढूंढता है 

अधखुली आंखों के सामने 

फोन के स्क्रीन पर तुम्हारे नाम को फ्लैस होता देखकर 

मेरी सारी स्थिति ऊर्जा गतिज ऊर्जा में परिवर्तित हो जाती है 

शरीर का रजाई से संधि विच्छेद हो जाता है 

अंगड़ाई लेते हुए अलसाई शरीर के साथ 

औपचारिक शब्दों के द्वारा बातचीत का आगाज होता है 

तुम्हारी मनमोहक मृदुल ध्वनि का शंखनाद 

जैसे मेरे अंतःकरण तक पहुंचता है 

मेरे हृदय गति को बढ़ा देता है 

समय का सदुपयोग करते हुए 

विचारों का आदान-प्रदान 

हम शब्दों के ज्वालामुखी उद्गार के द्वारा करते जाते हैं 

समय कितनी तेजी से बीत जाता है 

यह तुम्हारे फोन रखने के बाद ही पता चलता है 

फिर मेरे चारों तरफ सन्नाटा छा जाता है 

अपने अंदर के ज्वार भाटा को शांत करके 

मै फिर से तुम्हारे फोन का इंतजार करने लगता हूं 

लगता है 

इंतजार ही मेरा प्रारब्ध है। 


-At

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts