
Share0 Bookmarks 34 Reads0 Likes
जैसे हल्की ठंडी हवा ने काले गहरे बादलों को हटाया है,
तो इन्द्रधनुष के रंग चमकते हुए सामने आए हैं,
ये सच में मन को मोह लेने वाला नजारा है,
जैसे परमात्मा ने बहुत समय पहले ही एक वादा किया
उसमें आसमां को रंग बिरंगा कर दिया,
वो तो आसमां में चित्रकारी कर रहा था,
उसी तरह उसमें हमारी जिन्दगी में भी बहुत रंग भर दिए हैं,
बस उन रंगों को पहचानने की जरूरत है।
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments