
Share0 Bookmarks 54 Reads0 Likes
जो लिखने बैठे तो तेरा नाम लिख दिया ,
जो हो क़बूल उस दुआ में तुझे हर बार लिख दिया ,
तू जो हो ना उदास खुश रहे हमेशा ,
ख़ुदा को एक ऐसा पैग़ाम लिख दिया ।
जो लिखने बैठे तो तेरा नाम लिख दिया,
हम ने अपनी हर ख़ुशी को तेरे नाम लिख दिया,
तेरे होकर तेरे पास रहे हमेशा,
खुद से वादा एक ख़ास लिख दिया ।
जो लिखने बैठे तो तेरा नाम लिख दिया ,
तुझे ज़िंदगी का एक हिस्सा ख़ास लिख दिया,
वो हिस्सा तेरा ही रहे हमेशा ,
ज़िंदगी की किताब में एक ऐसा हिसाब लिख दिया ।
जो लिखने बैठे तो तेरा नाम लिख दिया,
अपने आप को तेरे साथ एक साज़ लिख दिया,
साज़ कभी हो ना ख़राब ,
ऐसा एक संगीत तुझे ख़ास लिख दिया ।
जो लिखने बैठे तो तेरा नाम लिख दिया ॥
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments