
Share0 Bookmarks 197 Reads1 Likes
थोड़ा मुश्किल पड़ता है
बदतर से बेहतर हो जाना
मुश्किल तो है बेहतर होकर
आगे और निखरते जाना
धूप भी देखी, छांव भी देखी
नदिया, झीलें, नाव भी देखी
मुश्किल नहीं है नदियों और
सागर के उस पार जाना
मुश्किल पड़ता है लहरों से
आंख मिलाना, डूबते जाना
बड़ा ही लंबा सफर है यारो
नामुमकिन से मुमकिन का
मिले मिले तो मिल जाए सही
मिले मजा बस पल छिन का
मुश्किल नहीं है पर्वत पर
चढ़कर झंडे को लहराना
मुश्किल तो है उस पर्वत से
सही सलामत वापिस आना
कई दफा तो हमने खुद को
गिरते उठते देखा है
टेढ़ी-मेढ़ी राहों पर ही
चलकर हमने सीखा है
इतना मुश्किल काम नहीं
मंजिल को पाना, खुशी मनाना
मुश्किल है गिर कर उठ जाना
चलते जाना, चलते जाना
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments