श्रृंगार से यथार्थ तक - काव्य संग्रह | यही सत्य है....'s image
Kavishala SocialArticle3 min read

श्रृंगार से यथार्थ तक - काव्य संग्रह | यही सत्य है....

Ankur MishraAnkur Mishra March 9, 2023
Share0 Bookmarks 58162 Reads2 Likes

श्रृंगार से यथार्थ तक : काव्य संग्रह, प्रदीप सेठ सलिल की कविताओं की ऐसी किताब है जिसमें जीवन के हर पहलू के बारे में कविता लिखी गयी है! लेखक को जिंदगी का एक अच्छा अनुभव है और उन्होंने लगभग हर पड़ाव को नजदीक से देखा है, किताब में सलिल लिखते हैं: अनुभूति की कोख से जायी अभिव्यक्ति की पगडंडियॉं एक ओर सुहाने इंद्रधनुषी रास्तों से जुड़ती है तो दूसरी ओर यथार्थ की कठोर व् गर्म जमीन को अंगीकार करती है!

यही सत्य है, की प्रत्येक मनुष्य मौलिक रूप से श्रृंगार के आकाश तले ही गतिशील है फिर यह संवेदात्मक हलचल किसी से मिलने की कोशिश हो, किसी के साथ रहने की जिज्ञासा हो या किसी के विछोह की अंतरंग वेदना हो! यही गतिशील रचनात्मकता के लिए खिड़की खोलने का ज़रिया बनती है!

श्रृंगार की प्रत्येक धरा की यात्रा, जीवन की नदी में नितांत अकेले ही आगे नहीं बढ़ती बल्कि वह तो जिंदगी में कभी चट्टान सी कठोर सच्चाई से टकराती है तो कभी सामाजिक आर्थिक विषमता के रेगिस्तान से होकर गुज़रती है!

तय है की दोनों ही स्थितियाँ साहित्य व् कला के उपजाऊ धरातल को उर्वरक प्रदान करती है तथा मानवीय सरकारों को अलंकृत करती हुई पल्ल्वित व् पुष्पित होने की आशीष देती है! कविताओं की रचनात्मकता और गहराई को समझने के लिए किताब पढ़ना आवश्यक है!

सलिल जी की कविताएँ आप कविशाला पर भी पढ़ सकते है.

उनकी एक कविता:

"तरक्की के साए में"

सुनो

जिन्हें 

दाना-पानी देकर पाला था

अंकुर से दरख़्त में ढाला था,

वो पक्षी-

मुंडेर तक आते हैं

रस्म-अदाई कर जाते हैं।

Send Gift

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts