
अगर आप सच जानते है तो चुप रहिये
चुप रहना ही अब अच्छी आदत है
आदत तो नेता जी की भी अब ख़राब है
जनता बेवकूफ और नेता जी खुद ही जनाब है
जनाब अँधेरा बहुत है हर जगह
जरा संभल संभल कर कदम बढ़ाइएगा
कदम को कदम से बस मिलाकर चलाइयेगा
मिलकर चलना अच्छी बात है
मगर सबको मिलकर चलना चाहिए
भारत को पाक से,
धर्मेंद्र को अमिताभ से!
अमिताभ बहुत अच्छे अभिनेता है
मगर यहाँ जो सबसे अच्छे है वही नेता है
बस आप सच नहीं बोलियेगा
नहीं करोड़ो मानहानि में देने पड़ जायेंगे
और अंत में जान भी अब आप ही गवाँएगे!
जान अब बहुत सस्ती हो गयी यहाँ
मोहब्बत सबकी जबरजस्ती हो गयी यहाँ
किताबो से मोहम्मत बिल्कुल मत करियेगा
व्हाट्सएप पर जो आये अब आप वही पढियेगा!
फेसबुक और व्हाट्सएप ही अब परम सत्य है
भगवान के नहीं अब शैतान के लोग भक्त है
भक्त की भक्ति भी अब चरम पर है
कुछ पत्रकारों की अभिव्यक्ति भी शर्म पर है!
अँधेरा बहुत घना है यहाँ
फिर भी सपनो के लिए बहुत लोग चलते है
मगर चलना तो पड़ेगा ही
हाँ बस आप संभल कर जरूर चलिएगा
और देश की दशा – दुर्दशा’ बदलने की
एक कोशिश आप भी जरूर करियेगा !
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments