
Share0 Bookmarks 24 Reads0 Likes
भगवान बुद्ध का जन्म दिवस है आज,
जिसने समस्त जगत को दिया उजाला।
उन्होंने समझाया हमें जीवन का अर्थ,
और दिखाया हमें मार्ग जो सही है पाथ।
उन्होंने सीखाया हमें धर्म की महिमा,
और बताया हमें अहिंसा की शक्ति।
उन्होंने बताया कि खुश रहने का रहस्य,
है जीवन में समता की जब हो वृत्ति।
बुद्ध पूर्णिमा के दिन याद करते हैं हम,
उनकी शिक्षाओं को अपनाते हैं हम।
जिससे जीवन में आता है उजाला,
और तरक्की करते हुए हम सफलता पाते हैं हम।
इस बुद्ध पूर्णिमा पर लें दीक्षा हम,
जीवन को अधिक समर्थ बनाते हम।
भगवान बुद्ध की शिक्षाओं को अपनाकर,
करें जीवन में समस्त दुःखों का नाश हम।
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments